मोटोरोला ने इस साल की शुरुआत में ही अपना नया फोन मोटो जी लांच किया था. कंपनी ने इस फोन को 8 और 16 के दो वर्जंस एंड्रॉयड किटकैट के साथ अवेलेबल कराया है. इसके साथ ही नोकिया भी अपना पहला एंड्रॉयड फोन नोकिया एक्स लांच कर चुका है जिसका करेंट प्राइस 6999 रुपये है.  हाल ही में नोकिया ने इस फोन का लेटेस्ट वर्जन नोकिया एक्स एल लांच किया है. नोकिया के इस फोन में एंड्रॉयड स्किन का यूज किया गया है. इसका मतलब नोकिया एक्सएल में गूगल की कंपलसरी एप्स जैसे गूगल प्लस, गूगल मैप्स और गूगल प्ले स्टोर नही होगा. इन एप्स की जगह यूजर्स को नोकिया के ओवीआई स्टोर से एप्स डाउन लोड करनी पड़ेंगी. आइए जानें इन दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

फीचर्समोटो जीनोकिया एक्स एल
प्राइस13999 रुपये10575 रुपये
डिस्प्ले4.5 इंच विद 1280X720p रेजूलेश्ान5 इंच विद 800X480p रेजूलेशन
कैमरा5 मेगापिक्सल बैक कैमरा विद 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा5 मेगापिक्सल बैक कैमरा विद 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
मेमोरी16 जीबी विद नो एक्सटरनल मेमोरी4 जीबी विद 32 एक्सटरनल मेमोरी
ओएसकिटकैट 4.3नोकिया एक्स सॉफ्टवेयर 1.0
प्रोसेसर1.2Ghz स्नेपड्रेगन क्वाडकोर प्रोसेसर1Ghz ड्यूलकोर प्रोसेसर
जीपीयूएडरनो 305अनेवेलेबल
रैम1 जीबी768 एमबी
बैटरी2070mAh नॉन रिमूवेवल बैटरी2000mAh रिमूवेवल बैटरी
सिमड्यूल सिम (जीएसएम + जीएसएम)ड्यूल सिम (जीएसएम + जीएसएम)

Technology News inextlive from Technology News Desk