- अम्बेडकरी हसनूराम का पर्चा सीकरी से निरस्त, आगरा से पास

agra@inext.co.in
AGRA :
नामांकन पत्रों बुधवार को जांच हुई, जिसमें आगरा लोकसभा में 18 में से 11 पर्चे वैध पाये गये. वहीं फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र में 25 में से 16 पर्चे वैध पाये गये. आगरा से 7 और फतेहपुरसीकरी से 9 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए. दोनों लोकसभा सीटों पर कुल 27 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं.

आगरा लोकसभा सीट से इनके पर्चे हुए निरस्त

आगरा लोकसभा सीट से 7 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गये. जिनमें आगरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सलोनी भी शामिल हैं

प्रत्याशी दल निरस्त करने का कारण

सलोनी निर्दलीय फार्म 26 में विवरण ठीक नहीं भरा

मनोज कुमार निर्दलीय प्रस्तावक के हस्ताक्षर नहीं

मंजू निर्दलीय फार्म 26 के विवरण में कमी

प्रेमपाल सिंह निर्दलीय प्रस्तावक पूरे नहीं

मनोज निर्दलीय प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं

विजय कुमार माहौर निर्दलीय फार्म 26 का विवरण ठीक नहीं

शेखर निर्दलीय प्रस्तावक पूरे नहीं
आगरा : एसपी सिंह की बेटी के नामांकन सहित 16 निरस्त

फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र में इनकी हसरत रह गयी अधूरी
फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र से कुल नौ पर्चे निरस्त किए गये हैं, जिनमें अम्बेडकरी हसनूराम भी शामिल हैं. इन सभी प्रत्याशियों को नोटिस देकर उनके पर्चे की कमियों को दूर करने का मौका दिया गया, लेकिन तय समय में वे कमी दूर नहीं कर सके. इसलिए उनका पर्चा खारिज किया गया.

प्रत्याशी दल निरस्त करने का कारण

राजवीर सिंह बसपा बी-फार्म नहीं, निर्दलीय के लिए प्रस्तावक पूरे नहीं

शैलेन्द्र कुमार जैन नेशनल यूथ पार्टी प्रस्तावक पूरे नहीं

अम्बेडकरी हसनूराम निर्दलीय फार्म 26 का विवरण पूरा नहीं

डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय मतदाता सूची की सर्टिफाइड कॉपी नहीं दे सके

लाखन सिंह निर्दलीय फार्म 26 काट दिया, नोटिस का जवाब नहीं दिया

राहुल अग्रवाल निर्दलीय 10 प्रस्तावकों की जानकारी पूरी नहीं

विजय सिंह तौमर निर्दलीय शपथपत्र और प्रस्तावक पूरे नहीं

राजेन्द्र प्रसाद निर्दलीय फार्म 26 पूरा नहीं भरा

उत्तरा निर्दलीय शपथपत्र पूरा नहीं, नोटिस का जवाब नहीं