कानपुर। पूर्व सांसद जयाप्रदा व दिग्गज अभिनेत्री जयाप्रदा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में घिरती जा रही हैं। लोकसभा चुनाव में सपा नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली जयाप्रदा पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक रामपुर की एक अदालत ने भाजपा नेता व अभनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ 2019 के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। अगली सुनवाई 20 अप्रैल को है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नूरपुर में सड़क का लोकार्पण किया था।

जयाप्रदा करीब दस साल तक रामपुर से सांसद रहीं

ऐसे में जयाप्रदा पर मुकदमा दर्ज हुआ और आगे प्रक्रिया शुरू हुई। इस दाैरान वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थी। इस पर शुक्रवार को कोर्ट में उनके खिालफ गैर जमानती वारंट जारी किया। जयाप्रदा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कई केस दर्ज हुए थे। जयाप्रदा करीब दस साल तक रामपुर से सांसद रहीं। बीते लोकसभा चुनाव में रामपुर लोकसभा सीट पर जयाप्रदा का मुकाबला सपा नेता आजम खान से हुआ था। जयाप्रदा ने बीजेपी का दामन चुनाव से कुछ दिन पहले ही थामा था। इसके बाद ही उन्हें रामपुर सीट से आजम खान के खिलाफ टिकट दिया गया था। बीजेपी में आने से पहले जयाप्रदा जयाप्रदा समजाजवादी पार्टी का हिस्सा रह चुकी हैं।

National News inextlive from India News Desk