1 महीने भी नहीं चल पाई कटौती
गौरतलब है कि घरेलू मार्केट में रसोई गैस के दाम 1 मई को 5 रुपये तक घटा दिए गए थे, लेकिन यह कटौती लोगों को ज्यादा दिन तक आराम नहीं दे पाई और 1 जून को इसके दाम 10.50 रुपये बढ़ा दिए गए. ग्लोबल पेट्रोलियम मार्केट के रुझानों के चलते गैर-सब्िसडी या बाजार मूल्य पर बेची जाने वाली रसोई गैस के 14.2 किग्रा के सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में बढ़कर 626.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई, जो कल तक 616 रुपये थी.

विमान ईंधन के भाव चढ़े

विमान ईंधन (एटीएफ) का रेट 3,744.08 रुपये या 7.54 परसेंट बढ़ाकर 53,353.92 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है. इससे पहले 1 मई को जेट ईंधन का भाव 272 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.5 परसेंट बढ़ाकर 40,609.84 रुपये किया गया था.

सिलेंडर के बदलते रेट
नए रेट के मुताबिक, मार्केट मूल्य पर उपलब्ध होने वाली एलपीजी सिलेंडर (14.2 किग्रा) की कीमत अब 626.50 रुपये होगी, जो पहले 616 रुपये थी. वैसे कंज्यूजर को एक साल में सिर्फ 12 सिलेंडर (14.2 किग्रा) और 34 सिलेंडर (5 किग्रा) वाले ही मिलते हैं, जिनमें सब्िसडी मिलती है. हालांकि दिल्ली में ऐसे सिलेंडरों की कीमत क्रमश: 417 रुपये और 155 रुपये है. इसके अतिरिक्त अगर कंज्यूमर कोई सिलेंडर खरीदता है, तो उसे वह बाजार दर पर खरीदना पड़ता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk