parayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कामाख्या से चलकर आनंद विहार जाने वाली ट्रेन नंबर 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुरुवार को बर्निग ट्रेन बनने से बच गई. दिल्ली-हावड़ा रूट पर अहरौरा रोड और कैलहट स्टेशन के बीच ट्रेन के इंजन से लगे जेनरेटर वाली बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जानकारी होते ही लोको पायलट और गार्ड ने इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया, इससे बड़ा हादसा टल गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

स्टेशन मास्टर की पड़ गई नजर
गुवाहाटी से आनंद विहार जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पर-डे की तरह गुरुवार को दिन में 11.13 बजे अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन से पास हुई. ट्रेन 11.19 जैसे ही कैलहट स्टेशन से गुजरने लगी स्टेशन मास्टर कैलहट राजेश रंजन की नजर ट्रेन के फ्रंट एसएलआर पॉवर कार पर पड़ी, जिससे धुआं निकल रहा था. स्टेशन मास्टर ने सक्रियता दिखाते हुए नार्थ ईस्ट के लोको पायलट एमएन शाही, असिस्टेंट लोको पायलट मंटू कुमार व गार्ड अरुण कुमार को सूचना देते हुए तत्काल ट्रेन रोकने का निर्देश दिया. लोको पायलट ने इंजन के पास से धुआं निकलता देख ट्रेन को कैलहट स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रोक दिया.

बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड टीम
दोपहर 12.50 पर डीएफसीसीआईएल द्वारा पानी का टैंकर अवेलेबल कराने और दोपहर 1.10 पर मिर्जापुर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू करने में करीब एक घंटे का समय लग गया. आग को बुझा कर पॉवर कार को चेक करने के बाद कैलहट स्टेशन चुनार स्टेशन लाया गया. दूसरे इंजन का इंतजाम कर 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को कैलहट स्टेशन से 15.15 बजे चलाया गया.

चार घंटे ठप रहा ट्रेनों का आवागमन
नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पॉवर कार में आग लगने की वजह से दिन में 11.20 बजे से दोपहर 14.24 बजे तक अप और डाउन लाइन बाधित रही. अप लाइन में 12168 मंडुवाडीह-एलटीटी, 11094 महानगरी एक्सप्रेस, 18101 मूरी एक्सप्रेस, 12142 ट्रेन, 06 मालगाड़ी और डाउन में 16229 मैसूर एक्सप्रेस, 64596 इलाहाबाद-मुगलसराय पैसेंजर, 01665 हबीबगंज-अगरतला, 12362 मुबई-आसनसोल एक्सप्रेस, 14056 ब्रह्मापुत्र मेल, 12874 झारखंड एक्सप्रेस, 12502 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस व 12 मालगाड़ी प्रभावित रही.

वर्जन-
गुवाहाटी से आनंद विहार जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पावर कार में आग लगी थी. लेकिन लोको पायलट, गार्ड व अन्य रेल कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकी. पावर कार में आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है.
-सुनील कुमार गुप्ता, पीआरओ, इलाहाबाद मंडल