कानपुर। उत्तर भारत में मानसून की वजह से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमानों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। इससे इन राज्यों के जो बचे इलाके हैं वे भी इस भारी बारिश से सराबोर हो जाएंगे।

मौसम : उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश की चेतावनी,कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी अलर्ट

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

आज दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भी मूसलाधार बारिश होगी। जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं आज बिहार, पश्चिम बंगाल पूर्वी मध्य प्रदेश झारखंड, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र,  कोंकण और गोवा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी अलग-अलग जगहों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम : उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश की चेतावनी,कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी अलर्ट

फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी

पूर्वोत्तर में सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी मूसलाधार बारिश और ओडिशा और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं। माैसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी क्योंकि अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर रहने की संभावना बनी है।अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के मुख्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई अभी बदलाव होने के आसार नहीं है।

National News inextlive from India News Desk