नॉर्थ कोरिया का इंटरनेट हुआ ठप

सोनी पिक्चर्स स्टूडियो पर हुए सायबर अटैक के बाद नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग में इंटरनेट क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. उल्लेखनीय है कि सोनी पिक्चर्स स्टूडियो पर हुए सायबर हमले के लिए अमेरिका की ओर से आधिकारिक रूप से नॉर्थ कोरिया को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की बात भी कही है. इसके जवाब में नॉर्थ कोरिया ने सायबर हमले में किसी भी प्रकार की भागीदारी से इंकार किया है. इसके साथ ही अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के सामने मामले की सयुंक्त जांच का प्रस्ताव रखा था जिसे अमेरिकी प्रशासन द्वारा ठुकरा दिया गया. इसके पूरे घटनाक्रम के बाद नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग में इंटरनेट सेवाओं के ठप होने की घटनाएं देखी जा रही हैं.

9 घंटें तक बंद रहा इंटरनेट

अमेरिकी सायबर एक्सपर्ट्स के अनुसार अब तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि इस इंटरनेट क्रैश के लिए कौन जिम्मेदार है. लेकिन यह निश्चित है कि प्योंगयेंग के चार ऑनलाइन नेटवर्क लगातार 9 घंटों और 31 मिनटों के लिए ऑफलाइन रहे. यह चारों ऑनलाइन नेटवर्क चीन के चाइना यूनिकॉम से जुड़े हुए हैं. इसके बाद आज सुबह इंटरनेट सर्विसेज फिर से रिज्यूम होना शुरू हुईं हैं. यूएस बेस्ड सायबर विशेषज्ञों के अनुसार प्योंगयेंग के लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण पैदा हुआ बिजली संकट भी इस क्रैश के लिए जिम्मेदार हो सकता है.

आखिर क्या है मामला

सोनी पिक्चर्स स्टूडियो ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन की हत्या के ऊपर बनी कॉमेडी फिल्म 'द इंटरव्यू' बनाई थी. इस फिल्म को आगामी 25 दिसंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन इससे पहले ही सायबर हैकर्स ने सोनी पिक्सर्च स्टूडियो के डेटा सर्वर को हैक करके कई प्राईवेट ईमेल्स, कई फिल्मों की स्क्रिप्ट्स और 'द इंटरव्यू' को रिलीज कर दिया. इसके बाद अमेरिकी सरकार और एफबीआई ने इस सायबर हमले के लिए नोर्थ कोरिया को जिम्मेदार ठहराया. इसके जवाब में नॉर्थ कोरिया ने इस मामले की मिलकर जांच करने का प्रस्ताव रखा जिसे अमेरिकी प्रशासन ने नकार दिया. इससे पहले जून में नॉर्थ कोरियन सरकार के एक प्रवक्ता ने इस फिल्म को युद्ध जैसी कार्रवाई बताया था. इस हमले की जिम्मेदारी 'गार्जियन ऑफ पीस' नामक संगठन ने ली थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk