टीवी देखना

नॉर्थ कोरिया में सरकारी चैनल के अलावा और चैनल देखना बैन गैरकानूनी है। यहां पिछले साल कोरियन टीवी देखने वाले 80 लोगों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया था। यहां पर टीवी देखने पर बैन लगा हुआ है।

अब नॉर्थ कोरिया में आम लोग भी चला सकेंगे इंटरनेट,अभी भी आमजन के लिए बैन हैं ये 7 चीजें

ड्राइविंग

नॉर्थ कोरिया में आम इंसान के लिये गाड़ी खरीदना और चलाना बैन है। ड्राइविंग को लेकर यहां अलग ही कानून है। यहां सिर्फ स्टेट अफसर ही कार खरीद सकते हैं औसतन 100 में से सिर्फ एक व्यक्ति के पास खुद की कार है।

अब नॉर्थ कोरिया में आम लोग भी चला सकेंगे इंटरनेट,अभी भी आमजन के लिए बैन हैं ये 7 चीजें

म्यूजिक बजाना

नॉर्थ कोरिया में म्यूजिक बजाना भी प्रतिबंधित है। यहां सिर्फ तानाशाह किम जोंग उन के लिए आयोजित किए गए प्रोग्राम में ही म्यूजिक और सिंगिंग की अनुमति है।

अब नॉर्थ कोरिया में आम लोग भी चला सकेंगे इंटरनेट,अभी भी आमजन के लिए बैन हैं ये 7 चीजें

इंटरनेशनल कॉल

नॉर्थ कोरिया में रहते हुए देश के बाहर किसी व्यक्ति से बात करना भी काफी खतरनाक साबित हो सकता है। एक बार 2007 में एक व्यक्ति को स्टेडियम में सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। उसकी गलती ये थी कि उसने कुछ इंटरनेशनल कॉल किए थे।

अब नॉर्थ कोरिया में आम लोग भी चला सकेंगे इंटरनेट,अभी भी आमजन के लिए बैन हैं ये 7 चीजें

धार्मिक स्वतंत्रता

नॉर्थ कोरिया में धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है यहां एक क्रिश्चियन महिला को सिर्फ इसलिए सजा-ए-मौत दी गई थी क्योंकि वह बाइबिल की कॉपी पब्लिक में बांट रही थी।

अब नॉर्थ कोरिया में आम लोग भी चला सकेंगे इंटरनेट,अभी भी आमजन के लिए बैन हैं ये 7 चीजें

जींस पहनना

नॉर्थ कोरिया में ब्लू जींस पहनना गैर कानूनी माना जाता है। यहाँ का मानना है डेनिम जींस दुश्मन देश अमेरिका की पहचान है। अमेरिका ने ही इसकी शुरुआत की थी। इसलिए यहां ब्लू जींस पहनना सख्त मना है।  

अब नॉर्थ कोरिया में आम लोग भी चला सकेंगे इंटरनेट,अभी भी आमजन के लिए बैन हैं ये 7 चीजें

शराब पीना

नॉर्थ कोरिया में शराब पीना प्रतिबंधित है। 2013 में नॉर्थ कोरिया के एक मिलिट्री अफसर को शराब पीने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी। उस समय पूर्व तानाशाह किम जोंग की मौत के सौ दिन भी पूरे नहीं हुए थे। इसके लिए 100 दिनों का शोक रखा गया था। इस अवधि में उस अफसर ने शराब पीने की हिमाकत की थी जिस कारण उसे मौत की सजा का आदेश मिला।

अब नॉर्थ कोरिया में आम लोग भी चला सकेंगे इंटरनेट,अभी भी आमजन के लिए बैन हैं ये 7 चीजें

International News inextlive from World News Desk