सियोल (रॉयटर्स)। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो को लेकर तीखा बयान जारी किया है। उसने कहा है कि हाल ही में पोंपियो द्वारा दिए गए बयान के चलते अमेरिका के साथ वार्ता और मुश्किल हो गई है। बता दें कि पोंपियो ने उत्तर कोरिया के बर्ताव को खराब बताया था।अमेरिकी विदेश मंत्री ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा था, 'मेरा मानना है कि उत्तर कोरिया के खराब बर्ताव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।' इसपर शनिवार को देश की उप विदेश मंत्री चोई सोन हुई ने कहा, 'पोंपियो की टिप्पणी अनुचित और उकसावे वाली है। इससे उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच संभावित बातचीत और मुश्किल हो गई है।' इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने परमाणु वार्ता में आए गतिरोध के लिए पोंपियो को जिम्मेदार ठहराया था। यहां तक उसने पोंपियो जहरीला पौधा तक कह दिया था।

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दागीं दो मिसाइलें, एक महीने के भीतर किम ने किया सातवां परिक्षण
 
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच नहीं बन पाई बात

गौरतलब है कि ट्रंप और किम ने पिछले जून में सिंगापुर में अपना पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया था, जहां दोनों ने कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु नष्ट करने पर सहमति जताई थी। इसके बाद दूसरा शिखर सम्मेलन फरवरी में हनोई में आयोजित किया गया लेकिन बैठक विफल रही क्योंकि दोनों नेता अपनी परेशानियों का हल ढूंढ़ने में असमर्थ रहे। दरअसल, अमेरिका चाहता था कि उत्तर कोरिया तत्काल प्रभाव पर अपने परमाणु हथियारों नष्ट करे लेकिन किम जोंग ने इसके बदले में ट्रंप के सामने प्योंयांग में लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को तुरंत हटाने की शर्त रख दी थी। यही कारण रहा कि दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई।

International News inextlive from World News Desk