- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण

- स्पेशल ट्रेन से नहीं उतरे, विंडो से ही किया निरीक्षण

Meerut: सिटी स्टेशन का शनिवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का पूर्व नियोजित दौरा सुनिश्चित था। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। सारी व्यवस्था चाक चौबंद कर ली थी। लेकिन महाप्रबंधक निरीक्षण के लिए प्लेटफॉर्म पर ही नहीं उतरे। उन्होंने पूरा निरीक्षण अपने स्पेशल ट्रेन के विंडो से ही कर लिया। वह भी महज 50 सेकेंड में। किसी से उन्होंने जवाब तलब भी नहीं किया।

ओएफसी केबल समेत सिग्नल का किया निरीक्षण

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया अपने स्पेशल ट्रेन से सुबह करीब 11 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंचे। वे सफदरगंज से सहारनपुर के लिए निरीक्षण पर थे। इस दौरान रेलवे का क्षेत्रीय प्रशासन समेत आरपीएफ पहले ही से ही मुस्तैद था। इससे पहले प्लेटफॉर्म को पहले से ही सुव्यवस्थित कर दिया गया था। प्लेटफॉर्म की सफाई के अलावा सभी यात्रियों को किनारे कर दिया गया था। महाप्रबंधक पहुंचे तो लेकिन उन्होंने अपनी स्पेशल ट्रेन के नीचे कदम नहीं रखा। उसके विंडो से ही पूरे प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर डाला। ट्रेन महज 50 सेकेंड के करीब ही प्लेटफॉर्म पर रुकी। इसी दौरान उन्होंने वहां बिछाई गई ओएफसी केबल, रेलवे सिंग्नल, वायरिंग का निरीक्षण कर लिया। इसके बाद उनकी ट्रेन सहारनपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा, कोचिंग डीपो इंचार्ज टीपी सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे।