नार्दन स्पो‌र्ट्स एकेडमी झूंसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के आखिरी दिन हुए रोमांचक मुकाबले

ALLAHABAD: झूंसी स्थित नार्दन स्पो‌र्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन मंगलवार को शानदार मुकाबले हुए। एथलेटिक्स में 200 मीटर, सीनियर बालिका वर्ग में गोला फेंक व सीनियर वर्ग के टेनिस बॉल क्रिकेट मैच खेले गए।

चार विकेट से एनएसए विजयी

सीनियर बालिका वर्ग गोला फेंक में गरिमा सक्सेना ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान हासिल की। जबकि स्मिता ठाकुर ने रजत पदक पर कब्जा जमाय। सीनियर बालक वर्ग में रुद्र पांडेय ने स्वर्ण पदक, सौरभ मिश्र रजत पदक, सुनील कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर बालक वर्ग की स्लो साइकिल रेस में सुनील कुमार स्वर्ण पदक जीत कर पहले स्थान पर रहे। जबकि मानु श्रीवास्तव रजत पदक व प्रवर धनराज सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसी तरह 200 मीटर रेस जूनियर वर्ग में उत्कर्ष सिंह स्वर्ण पदक, आदित्य यादव रजत पदक व अमित यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में मो। बिलाल ने स्वर्ण, सुनील कुमार ने रजत व आमिर खान ने कांस्य पदक जीत लिया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में नंदिनी सिंह स्वर्ण पदक, मिस्बा परवीन रजत पदक, स्मिता मौर्य कांस्य पदक विजेता बनीं। उधर टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के सीनियर वर्ग में हुए फाइनल मुकाबले का दृश्य रोमांचक रहा। नार्दन स्पो‌र्ट्स एकेडमी ने त्रिवेणीपुरम झूंसी एकादश को 04 विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया। बुधवार को इसी ग्राउंड पर विजेता व उप विजेता खिलाडि़यों को दोपहर एक बजे से पुरस्कृत किया जाएगा।

सम्मानित किए गए जाएंगे कोच व शिक्षक

सम्मानित किए जाएंगे कई कोच

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव इंद्रनील घोष ने कहा कि खेल प्रोत्साहन व प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहर के 15 ट्रेनर एवं शारीरिक शिक्षक भी सम्मानित किए जाएंगे। इसके लिए चयनित सूची में एथलेटिक्स कोच सत्येंद्र कुमार सिंह, फुटबॉल कोच अरविंद कुमार श्रीवास्तव, रेसलिंग श्याम नारायण सिंह, वालीबाल कोच आकांत गुप्ता, तैराकी कोच मुकेश निषाद व ताइक्वांडो कोच रंजीत यादव का नाम शामिल है। ट्रेनर्स की सूची में टेबल टेनिस एबादुर रहमान, स्क्वाश में मो। साबिर अली, स्केटिंग में हर्ष गुप्ता व बास्केटबॉल में आंजनेय पांडेय व शारीरिक शिक्षकों में एलडीसी पब्लिक स्कूल सोरांव के आनंद कनौजिया, विद्या वाहिनी स्कूल के राहुल यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केपी सिंह का नाम शामिल है।