RANCHI: करमटोली तालाब का जीर्णोद्धार कर सरकार ने भले ही इसका कायाकल्प कर दिया हो, लेकिन आम पब्लिक इसकी खूबसूरती बरकरार नहीं रख सकती है। उद्घाटन को सिर्फ हफ्ते भर ही हुए हैं कि अभी से इसकी टूट-फूट और चोरी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। जी हां, जिस करमटोली तालाब का ब्यूटिफिकेशन 11.24 करोड़ रुपए खर्च कर किया गया है, वो अब स्मोकिंग जोन बनता जा रहा है। यहां करोड़ों रुपए खर्च कर बैठने के लिए खूबसूरत बेंच लगाए गए थे उसी बेंच पर बैठ कर युवक स्मोकिंग करने लगे हैं। इतना ही नहीं, तालाब की खूबसूरती के लिए सीढि़यों में बल्ब भी लगाए गए थे, जिसकी चोरी होने लगी है। तालाब की देखरेख के लिए किसी को जिम्मेवारी नहीं दी गई है। यही वजह है कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय राजा जरूर तालाब की सुरक्षा में रहता है। लेकिन लोकल लड़के उसकी बात नहीं मानते। यही हाल रहा तो इसकी खूबसूरती खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

तालाब में फेंक रहे कूड़ा-कचरा

करमटोली तलाब के पास मौजूद राजा ने बताया कि लोग घर का कूड़ा-कचरा लाकर इसी तालाब में फेंक रहे हैं। कई बार मना किया लेकिन लोग सुनते नहीं। तालाब में कूड़ा फेंकने के लिए अलग स्थान चिन्हित किया गया है फिर भी लोग कहीं भी कचरा लाकर डाल देते हैं। इससे तालाब की सुंदरता बिगड़ रही है।