मुंबई (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई की दो दिवसीय यात्रा पर है। इस दाैरान वह फिल्म हस्तियों व उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर एक बार फिर शिवसेना ने बयान जारी कर सीएम योगी पर निशाना साधा। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को सवांददाताओं से कहा कि मुंबई की फिल्म सिटी को कहीं और शिफ्ट करना आसान नहीं है, हालांकि इसके लिए प्रयास किए गए हैं।

राउत ने पूछा नोएडा फिल्म सिटी की स्थिति क्या है

यूपी सीएम ने हाल ही एक फिल्म सिटी स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया है और यूपी में आने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खुली पेशकश की है। यूपी सरकार ने गौतम बुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 21 में एक फिल्म सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शिवसेना सांसद ने पूछा अब नोएडा फिल्म सिटी की स्थिति क्या है? क्या आप मुंबई की फिल्म सिटी लखनऊ और पटना में बना सकते हैं? पहले भी प्रयास किए गए थे।

फिल्म उद्योग को दूसरी जगह शिफ्ट करना मुश्किल

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मुंबई के फिल्म उद्योग को दूसरी जगह शिफ्ट करना मुश्किल है। मुंबई में एक शानदार फिल्म इतिहास और अतीत है। दक्षिण और बंगाल में भी बड़ा फिल्म उद्योग हैं। दक्षिणी सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। ऐसे में क्या योगीजी उन राज्यों में जा रहे हैं या केवल मुंबई को निशाना बना रहे हैं? बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुंबई में मुलाकात की।

National News inextlive from India News Desk