- ध्वस्तीकरण के लिए तैयार थी कैंट बोर्ड की टीम

- फोर्स न मिलने से अभियान को रोकना पड़ा।

मेरठ। गत वर्ष जुलाई माह में कैंट बोर्ड ने 210 बी पर अभियान चलाते हुए बंगले को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन उस अभियान ने कैंट बोर्ड की साख को बट्टा लगा दिया था। ध्वस्तीकरण के दौरान हुए हादसे के बाद कैंट बोर्ड के अभियान में लंबा ब्रेक लग गया। अब सवा साल बाद उस हादसे से उबरने के बाद कैंट बोर्ड दोबारा अवैध निर्माणों पर अभियान चलाने का प्रयास कर रहा है लेकिन उसे पुलिस व प्रशासन का सहयोग ना मिल पाने के कारण अभियान अधर में लटक रहा है।

सुबह पांच बजे से तैयार थी टीम

गत सप्ताह कमिश्नर की मीटिंग में तय किया गया कि 11 सितंबर से कैंट बोर्ड के अवैध निर्माणों को प्रशासन के सहयोग से ध्वस्त किया जाएगा। लेकिन 10 सितंबर को भाजपा पार्षदों का एक दल सीईओ राजीव श्रीवास्तव से मिलने उनके आवास पर पहुंचा और ध्वस्तीकरण पर बे्रक लग गया। हालांकि सोमवार सुबह पांच बजे से कैंट बोर्ड की टीम ध्वस्तीकरण के लिए तैयार थी लेकिन प्रशासन से फोर्स का सहयोग ना मिलने पर टीम को अभियान रोकना पड़ा।

वर्जन-

प्रशासन स्तर से फोर्स उपलब्ध ना होने के कारण सोमवार को अभियान स्थगित कर दिया गया। दोबारा प्रशासन से बात कर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाएगा।

एम। जाफर, कैंट प्रवक्ता