कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मिस इंडिया वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा इस इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की वजह से नही बल्कि अपने टैलेंट के दम पर है। 2009 में मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज जीतने के साथ उन्हें 'ब्यूटी विद अ पर्पज' का भी टाइटल मिला। दरअसल, ये टाइटल इंडिया को पहली बार पूजा ने ही दिलाया था। एक्टिंग फील्ड में अपने कॉन्ट्रिब्यूशन की वजह से उन्हें 'टाइम्स मोस्ट पावरफुल वुमेन अवार्ड' से भी नवाजा जा चुका है।

बेटे के चाहत में पिता ने बिना मुंह देखे घर से निकाला
इतनी शोहरत हासिल करने वाली पूजा चोपड़ा की लाइफ हमेशा से ऐसी नही थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पापा को हमेशा से ही बेटा चाहिए था। जब पूजा का जन्म हुआ उनके पापा न तो पूजा को देखने आए और न ही उनकी मां को। यहीं नही जब पूजा 20 दिन की थी तभी उन्होंने पूजा की मां को घर से निकाल दिया था। पूजा की मां ने अपनी दोनों बेटियों को काफी स्ट्रगल फेस करते हुए बड़ा किया है।

2008 में बॉलीवुड में डेब्यू कर स्कसेस की तरफ बढ़ाए कदम
पूजा के एक्टिंग करियर की बात करें तो पूजा ने 2008 में फिल्म 'फैशन' में छोटा सा रोल प्ले करके अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म में भी काम किया। पूजा फिल्म अय्यारी में भी काम कर चुकी है पर जब बात बालीवुड में लीड रोल की आती है तो फिल्म 'बबलू बैचलर' में पूजा के ये सपना भी पूरा हो गया। इस फिल्म में वो शरमन जोशी के साथ लीड में नजर आई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk