मुंबई (एएनआई)। मुंबई कस्टम ऑफिशियल के मुताबिक, जब किंग खान शुक्रवार रात दुबई से अपनी टीम के साथ मुंबई लौटे थे, दुबई से आने के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी एयरपोर्ट से निकल चुके थे। तब कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने कस्टम नियमों का उल्लंघन करने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को रोका था। जिसके बाद शाहरुख के बॉडीगार्ड ने कस्टम डयूटी भर दी और उन्हें छोड़ दिया गया।

6.83 लाख का लगा डयूटी चार्ज
बॉडीगार्ड रवि सामान लेकर घर आ रहा था, तभी उसे गेट नंबर 8 पर चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान बॉडीगार्ड के पास दो शानदार घड़ियां और चार खाली घड़ि के बॉक्स मिले। जिसमें iWatch Series 8 का एक खाली डिब्बा भी था। एआईयू ने सभी बॉक्स पर ड्यूटी चार्ज लगा दिया और कस्टम अधिकारियों ने उनसे केवल ड्यूटी देने को कहा, जिस पर वो मान गए और पूरी ड्यूटी चार्ज को जमा कर दिया। उन्हें कस्टम ड्यूटी के 6.83 लाख रुपए देने थे। डयूटी चार्ज भरने के बाद ही उन सभी को वहां से जाने दिया गया।

नहीं की गई शाहरुख से कोई पूछताछ
इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, जिसके बाद कस्टम ने उनसे पूछताछ की। लेकिन इस पर कस्टम ऑफिशियल ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को बिल्कुल भी हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही उनसे किसी भी तरह के कोई सवाल पूछे गए हैं। उन्हें सिर्फ डयूटी चार्ज भरने के लिए कहा गया था, जिस पर वह और उनकी टीम तुरंत सहमत भी हो गई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk