- ओलंपिक राउंड में गोल्ड जीतने वाले रजत चौधरी ने की बातचीत

- व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में देश को इकलौता मेडल दिलाने वाले हैं रजत

Meerut : मेरठ में चल रही नेशनल आर्चरी टूर्नामेंट में कंपाउंड ओलंपिक राउंड में राजस्थान को इंडीविजुअल गोल्ड दिलाने वाले रजत चौधरी देश के ऐसे इकलौते आर्चर हैं जिन्होंने व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल दिलाया है। अब वो एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि मेरठ की नेशनल चैंपियनशिप मेरे लिए एशियन चैंपियनशिप की तैयारी की तरह है।

ओलंपिक नहीं सोचा

रजत कहते हैं कि ओलंपिक में कंपाउंड नहीं है। सुनने में आ रहा है कि जल्द ही ये भी शामिल हो जाएगा। लेकिन मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा। जो मेरे सामने लक्ष्य है मैं उन्हीं के बारे में सोचता हूं और टारगेट सेट करता है। मैं अभी तक के अपने सफर और परफॉर्मेस से काफी खुश हूं और अपने आप को और भी बेटर करने की सोच रहा है। साथ ही जिनमें मुझे गोल्ड नहीं मिला है उनके लिए मेहनत कर रहा हूं।

इकलौते तीरंदाज हैं

रजत चौधरी देश के इकलौते ऐसे तीरंदाज है जिन्होंने देश को व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में इंडीविजुअल मेडल दिलाया है। सितंबर 2015 डेनमार्क में हुई व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। अब वह अपने साथ सर्वेश, अभिषेक और अरुण के साथ 1 से 6 नवंबर को बैंकाक में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रजत का शानदार सफर

- 2007 में उदयपुर स्टेट टीम ब्रॉन्ज।

- 2008 में स्कूल नेशनल सिल्वर और ब्रॉन्ज

- 2009 रांची नेशनल में ब्रॉन्ज

- 2010 में औरंगाबाद सब जूनियर नेशनल में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज

- 2011 विजयवाड़ा सीनियर नेशनल इंडीविजुवल ब्रॉन्ज

- 2011 जमशेदपुर नेशनल में 2 गोल्ड, इसमें 702 अंकों के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया।

- 2012 चेन्नई नेशनल सीनियर में ब्रॉन्ज

- 2013 में जमशेदपुर नेशनल में इंडीविजुअल गोल्ड, मिक्स्ड टीम में सिल्वर

- 2013 में टर्की में आयोजित व‌र्ल्ड चैंपियनशिप स्टेज 2 में सिल्वर

- 2013 में व‌र्ल्ड चैंपियनशिप स्टेज 4 में ब्रॉन्ज

- 2013 में यूथ व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रॉन्ज

- 2014 एशियन गेम्स में टीम गोल्ड और ब्रॉन्ज