शहर के मुख्य चौराहों पर खराब पड़ी है सिग्नल लाइट्स

टेपों व ई-रिक्शा के लिए नहीं बनाए गए स्टॉपेज

Meerut। करोड़ों की लागत से हाईटेक ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाने के बाद भी शहर जाम से जूझ रहा है। कंट्रोल रूम के कर्मचारी गूगल मैप पर जाम देखकर उसकी सूचना प्रसारित कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों की मुश्किल खत्म नहीं हो रही है। अगर सिग्नल लाइट्स ठीक हो जाए या शहर के चौराहों पर पुख्ता इंतजाम कर दे तो तो जाम की समस्या से निजात मिल सकती थी। चौराहों पर सिर्फ कैमरे लगाने से जाम नहीं हट सकता है। यही कारण है कि रविवार को भी शहर में जाम लगा रहा।

हापुड़ अड्डा

रविवार दोपहर 1.28

शहर के भीड़भाड़ वाले हापुड़ अड्डे पर दोपहर को भयंकर जामगा रहा।

जाम के कारण

हापुड़ अड्डे पर ट्रैफिक लाइट्स हैं खराब

टेंपो, ई- रिक्शा, सिटी बसों के लिए नहीं है स्टैंड

सड़क पर ठेले वालों ने कर रखा हैतिक्रमण

यह है व्यवस्था

4 ट्रैफिक पुलिसकर्मी व 8 होमगा‌र्ड्स

2 कैमरे

मेट्रो प्लाजा

दोपहर 1.55

शहर के दिल्ली रोड मेट्रो प्लाजा के पास जाम लगा रहा, जिसके चलते काफी पब्लिक परेशान रही।

जाम के कारण

5 सिग्नल लाइट्स हैं खराब

सड़क पर खड़े होते हैं टेंपो ई रिक्शा

यह है व्यवस्था

4 चार ट्रैफिक व 8 होमगा‌र्ड्स की डयूटी

2 कैमरे

जीरो माइल चौराहा

दोपहर - 2.10

जीरो माइल चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के सामने ट्रैफिक के नियमों को तोड़ा जा रहा था। कई रोडवेज बसें जेब्रा क्रांसिग पार करके खड़ी हुई थी, जिसके चलते वहां पर जाम लगा रहा। जाम की सूचना गूगल मैप पर भी आई, लेकिन कंट्रोल रूम में बैठी पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने का प्रयास नहीं किया।

जाम के कारण

बसों व टेंपो का नहीं है स्टापेज

होमगा‌र्ड्स नहीं करते वाहनों को कंट्रोल

जेब्रा क्रासिंग पर नहीं रुकते वाहन

यह है व्यवस्था

एक हेड कांस्टेबल समेत चार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी

6 होमगा‌र्ड्स की तैनाती

2 कैमरे

घंटाघर चौराहा

दोपहर - 2.29

शहर के घंटाघर चौराहे के पास भयंकर जालगा रहा।

यह है जाम के कारण

चौराहे पर सिग्नल लाइट्स की व्यवस्था नहीं

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की नहीं रहती ड्यूटी

टेंपो व ई रिक्शाओं का नहीं है स्टॉपेज

फल व ठेले वालों का है सड़क पर कब्जा

गोला कुंआ

दोपहर - 2.40 बजे

गोला कुंआ में भयंकर जाम लगा रहा। कई बार सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। वहां पर ट्रैफिक नियम का कोई पालन नहीं कर रहा था। जाम की सूचना देने के बाद भी कोई भी ट्रेमो बाइक वहां पर नहीं पहुंची, जिसके चलते पब्लिक परेान रही।

जाम के कारण

नहीं है ट्रेमों बाइक की परमानेंट तैनाती

नहीं हटाया गया अतिक्रमण

ई-रिक्शा के लिए नहीं बना स्टॉपेज

यह है व्यवस्था

दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की रहती है तैनाती

1 कैमरा

रेलवे रोड चौराहा

रेलवे रोड चौराहे पर भी भयंकर जाम लगा रहा।

यह है कारण

चौराहे की सिग्नल लाइट्स हैं खराब

टेपों व ई रिक्शा के लिए नहीं है स्टॉपेज

जेब्रा क्रासिंगै ही नही

पुलिस की व्यवस्था

चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी व 6 होमगा‌र्ड्स की रहती है तैनाती

1 कैमरा

अभी जहां-जहां भी जाम की सूचना आ रही है वहां पर ट्रेमो बाइक भेजकर जाम खुलवाया जा रहा है। रोज की 40-45 शिकायतें उनके पास पहुंच रही है।

संजीव वाजपेई, एसपी ट्रैफिक