-निरीक्षण में असुरक्षित पाई गईं पंडाल की सीढि़यां

-तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश

RANCHI: राजधानी में डेढ़ सौ से अधिक पूजा पंडालों में मां की पूजा-अर्चना चल रही है। इस बीच शनिवार को सीओ और थाना प्रभारी ने जतराटांड़ में बनाए गए पूजा पंडाल को लेकर समिति को नोटिस जारी किया है। इसमें पंडाल के असुरक्षित होने की बात कही गई है। वहीं समिति को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। साथ ही यह भी कहा गया है कि नोटिस के बाद अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी पूजा समिति की होगी। वहीं विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।

सीढि़यों को बताया खतरनाक

जूनियर इंजीनियर ने पंडाल का इंस्पेक्शन कर अपनी रिपोर्ट भेजी थी। इसमें बताया गया था कि सीढि़यों को काफी ढालुनुमा बना दिया गया है, जो टेक्निकली कहीं से भी सही नहीं है। ऐसे में इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया था। वहीं पूर्व में भी इसकी जानकारी समिति को दी गई थी। बावजूद समिति ने एहितयात के रूप में कोई कदम नहीं उठाया।