DEHRADUN: कैंट क्षेत्र के पांच प्रत्याशियों को खर्च के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। आरओ कैंट के अनुसार चार फरवरी को व्यय प्रेक्षक की मौजूदगी में प्रत्याशियों द्वारा व्यय की जा रही धनराशि का लेखा टीम द्वारा मिलान किया गया। जिसके बाद प्रत्याशियों द्वारा व्यय की जा रही धनराशि के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई। इसमें राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी कुंवर जपेंद्र सिंह पे क्फ् जनवरी को जारी सूची में प्रिटिंग के लिए निर्धारित दरों पर व्यय अंकित नहीं किया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी नवीन बिष्ट ने भी क्फ् जनवरी को जारी सूची में लेखा रजिस्टर में प्रिटिंग व भोजन व्यय अंकित नहीं किया था। ऐसे ही एनसीसीपी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने भी नामांकन तिथि को हजार कार्यकर्ताओं की अनुमति प्रदान की गयी थी। जिसमें भोजन व्यय अंकित नहीं था। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना द्वारा बैनर व प्रिंटिंग की दरें अंकित नहीं की गई थी। ऐसे ही भाजपा प्रत्याशी हरबंश कपूर द्वारा अंकित दर में व्यय अंकित न करने व लेखे में व्यय कम दर्ज किया जाना शामिल किया गया। इन सभी प्रत्याशियों को दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।

धर्मपुर से भी 7 को नोटिस

आरओ धर्मपुर ने भी सात प्रत्याशियों द्वारा किये गये लेखे व्यय में कमी पाये जाने के कारण नोटिस जारी किये गये हैं। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी रामसुख, गुलिस्ता खानम, यूकेडी के बहादुर सिंह रावत, निर्दलीय प्रत्याशी रुपेंद्र कुमार तोमर, निर्दलीय प्रत्याशी मेहरबान सिंह, मनमोहन लखेड़ा हमारी जनमंच पार्टी, निर्दलीय प्रत्याशी ब्रिज भूषण शामिल हैं। आरओ के अनुसार प्रथम निरीक्षण में लेखा व्यय पंजिका मय बाउचर एवं बैंक खाता विवरण उपलब्ध न कराने के कारण नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।