- आरोपी छात्रों द्वारा अश्लील और अभद्र व्यवहार की शिकायत पर कार्रवाई

- पीडि़त छात्रा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ की लिखित शिकायत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ग‌र्ल्स की सुरक्षा को लेकर भले ही अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कमियां अभी भी बनी हुई है। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान में भी मनचलों की हरकत से कई बार छात्राओं को परेशान होना पड़ता है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला, जब एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी के ही दो छात्रों के खिलाफ अभद्रता व अश्लील व्यवहार करने की लिखित शिकायत चीफ प्रॉक्टर के पास दर्ज करायी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही चीफ प्रॉक्टर ने दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा। चीफ प्रॉक्टर ने आरोपी छात्रों आदित्य नारायण सिंह बीए प्रथम वर्ष और अरमान सिंह बीए प्रथम वर्ष के छात्रों से 27 जनवरी की शाम चार से पांच बजे के बीच अपने पैरेंट्स के साथ चीफ प्रॉक्टर आफिस में आएं और लिखित रूप से स्पष्टीकरण दे।

आरोपी छात्रों के पैरेंट्स को भी भेजा नोटिस

छेड़खानी के मामले में कार्रवाई करते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो। रामसेवक दुबे ने दोनों आरोपी छात्रों के साथ ही उनके पैरेंट्स को भी नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही यह भी पूछा गया है कि ऐसे कृत्य के लिए दोनों छात्रों को क्यों न यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया जाए। पीडि़त छात्रा ने चीफ प्रॉक्टर को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी छात्र आदित्य नारायण सिंह और अरमान सिंह पिछले कई महीनों से उसे घूरते हैं और अश्लील कमेंट करते हैं। गुरुवार को भी आरोपित छात्रों ने पीडि़ता को शिक्षाशास्त्र विभाग के सामने सरेआम उसके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। जिससे पीडि़ता को मानसिक रूप से आघात पहुंचा है।