- पनाहगारों, जमानतदारों के साथ वकीलों की भी खैर नहीं

- अभियान चलाकर आदतन अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएगी पुलिस

PATNA:

पुलिस अब बेल पर जेल से निकल अपराध करने वालों की कुंडली खंगालेगी। खास बात यह है कि आदतन अपराधियों केपनाहगारों, जमानतदारों और उनके वकीलों की भी खैर नहीं है। ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की कवायद तेज कर दी गई है।

बनाई जा रही अधिकारियों की टीम

पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलों में पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई जा रही है। बेल रद कराने के लिए मजबूती से मामले को अदालत के समक्ष रखने की तैयारी है। समर्पण नहीं करने वाले अपराधियों के जमानतदारों और वकीलों पर भी नकेल कसने का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है।

कोर्ट में पेश करेंगे आपराधिक इतिहास

जिला न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के जरिए सख्त से सख्त सजा पुलिस सुनिश्चित कराएगी। बाकायदा विस्तृत प्रमाण प्रस्तुत करने का भी खाका तैयार किया गया है। इसके तहत जमानत के बाद जिस आपराधिक घटना में अभियुक्त का नाम आया है उसकी प्राथमिकी, पर्यवेक्षण रिपोर्ट, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पेश किया जाएगा।