अंतिम 16 में पहुंचे जोकोविच

सर्बिया से आने वाले वर्तमान बिंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने इस साल की प्रतिस्पर्धा में अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही वह लगातार सात बार इस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में पहुंचने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। जोकोविच ने मैन सिंगल्स में आस्ट्रेलियल खिलाड़ी बरनार्ड टोमिक को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया। लेकिन इस मैच का सबसे खास पल वह था जब एक कृत्रिम पैर यूज कर रहे व्यक्ति ने अपने कृत्रिम पैर पर जोकोविच का ऑटोग्राफ मांगा। जोकोविक ने भी खुशी-खुशी इस व्यक्ति को अपना ऑटोग्राफ दिया। अब जोकोविक दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के साथ मैदान में उतरेंगे।

रोमांचक रही मारिया की एंट्री

विमेन सिंगल्स में रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा की एंट्री भी काफी रोमांचक रही है। रोमानिया की इरिना-क्रामेलिया बेगू के साथ लोहा लेते हुए मारिया शारापोवा ने बेगू को 6-4, 6-3 से हरा दिया। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद मारिया शारापोवा जर्मन खिलाड़ी आंद्रिया पेत्कोविक और कजाकिस्तान की जरीना दियास के बीच होने वाले मैच की विनर से भिड़ेंगी।

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk