बेलग्रेड (एपी)। टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने सर्बिया और क्रोएशिया में आयोजित एक टेनिस प्रदर्शनी सीरीज में हिस्सा लेने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया और अब उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। यही नहीं जोकोविक की पत्नी भी कोरोना पाॅजिटिव निकली हैं। जोकोविक ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'जैसे ही हम बेलग्रेड पहुंचे हमने कोविड 19 टेस्ट करवाया। दुर्भाग्य से मैं और मेरी पत्नी कोरोना पाॅजिटिव निकली। शुक्र है मेरे बच्चे निगेटिव निकले।'

टूर्नामेंट आयोजन को लेकर जोकोविक निशाने पर

कोरोना वायरस महामारी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन और दूसरे देशों के खिलाड़ियों को लाने के लिए जोकोविक की आलोचना की गई है। विक्टर ट्रॉकी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें और उनकी गर्भवती पत्नी को वायरस का पता चला है, जबकि बुल्गारिया के तीन बार के ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनलिस्ट ग्रिगोर दिमित्रोव ने कहा कि रविवार को वह भी पाॅजिटिव निकले। दोनों देशों में मैचों में कोई सामाजिक भेद-भाव नहीं किया गया और जोकोविक और अन्य खिलाड़ी मैच के बाद नाइट क्लबों और रेस्तरां में एक-दूसरे को गले लगाते और पार्टी करते देखे गए।

कोरोना के लक्षण नहीं दिखे थे

जोकोविक ने कहा, "पिछले महीने में हमने जो कुछ भी किया, वह साफ दिल और सच्चे इरादों के साथ किया गया था। हमारा टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में एकजुटता और करुणा के संदेश को साझा करने के लिए था।" खैर अब फाइनल रद हो गया है, जोकोविक क्रोएशिया छोड़कर बेलग्रेड पहुंचे जहां वह पाॅजिटिव निकल आए। बयान में कहा गया है कि जोकोविक को कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे।

inextlive from News Desk