पुलिस ने दावे को मानने से किया इनकार
लंदन (एएफपी)।
लंदन में नर्व एजेंट हमले का शिकार चार्ली रउले का भाई मैथ्यू रउले ने नोविचोक नाम के नर्व एजेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, मैथ्यू ने 'बीबीसी' न्यूज को बताया कि नर्व एजेंट एक परफ्यूम की बोतल में था। हालांकि पुलिस ने इस दावे को मानने से इनकार कर दिया है। बता दें कि नोविचोक (नर्व एजेंट) के चलते 8 जुलाई को 44 वर्षीय ब्रिटिश महिला डॉन स्टरगेस की सैलिस्बरी हॉस्पिटल में जान चली गई थी। कई जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को चार्ली के घर में से शुक्रवार को एक छोटी बोतल मिली, जिसमें नर्व एजेंट के होने का दावा किया गया।

30 जून को पाया गया था बेहोश

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि रउले के घर से जो बोतल मिली, उसका प्रयोग मार्च में पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्कि्रपल और उनकी बेटी यूलिया को नर्व एजेंट देने के लिए किया गया था या नहीं। 30 जून को ब्रिटिश दंपती डॉन स्टरगेस और 45 वर्षीय शार्ली राउले पर नर्व एजेंट से हमला किया गया था, दोनों को अमेसबरी में बेहोश पाया गया था। यह जगह सैलिसबरी के नजदीक है, खास बात यह है कि इसी जगह चार मार्च को पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्कि्रपल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट से हमला किया गया था। बता दें कि शार्ली का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है लेकिन उनकी हालत भी गंभीर है।  

नर्व एजेंट से कुछ ही मिनटों में हो जाती है मौत

गौरतलब है कि इस हमले के लिए ब्रिटिश के अधिकारियों ने रूस को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि रूस ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। उस घटना के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के संबंधों में तनातनी चल रही है। नर्व एजेंट एक खतरनाक केमिकल होता है, जिसे देने के कुछ ही मिनटों में आदमी की मौत हो जाती है।

नर्व एजेंट हमला : अस्पताल में इलाज के दौरान ब्रिटिश महिला की मौत

ब्रिटिश नर्व एजेंट अटैक के बाद 100 से पुलिस अधिकारी ढूंढ रहे सुराग

International News inextlive from World News Desk