- आइईसोलेशन और क्वारानटीन के लिए अब कानपुर में कुल 540 बेड

KANPUR: कोरोना वायरस के ट्रीटमेंट और संदिग्ध पेशेंट्स के क्वारन्टीन के लिए अब कानपुर में कुल 540 बेडों की क्षमता हो गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट और मेडिकल कॉलेज की ओर से कैपिसिटी को बढ़ाया गया है। कानपुर में क्वारन्टीन के लिए जहां 220 बेड हैं जबकि आइईसोलेशन में भर्ती कर ट्रीटमेंट के लिए 320 बेड हैं। जबकि पहले क्वारन्टीन के लिए क्षमता 160 बेड और आईसोलेशन की क्षमता 178 बेड की ही थी।

ईएसआई में भी 60 बेड

जो क्षमता बढ़ी है उसमें 20 बेड की कोविड-19 क्रिटिकल केयर यूनिट भी शामिल है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से क्वारान्टीन के लिए ईएसआई हॉस्पिटल में भी 60 बेडों की व्यवस्था की गई है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ल से मिली सूचना के मुताबिक आईसोलेशन के लिए कांशीराम हॉस्पिटल में क्षमता 6 बेड से बढ़ा कर 70 बेड कर दी गई है। इसके अलावा अब मेडिकल कम्यूनिटी के ट्रीटमेंट और क्वारानटीन के लिए होटल्स को टेकओवर करने के साथ क्षमता बढ़ाई जाएगी।

कहां िकतने बेड-

आईसोलेशन-

एलएलआर हॉस्पिटल मेटर्निटी विंग-200 बेड

20 बेड आइईसीयू,30 बेड एचडीयू के शामिल

सीएचसी सरसौल-30 बेड

काशीराम हॉस्पिटल-70 बेड

उर्सला हॉस्पिटल-20 बेड

---------

क्वारानटीन-

रामा मेडिकल कालेज-40 बेड

उर्सला हॉस्पिटल-20 बेड

नारायणा रिसर्च इंस्टीटयूट-100 बेड

ईएसआई हॉस्पिटल- 60 बेड