जनता कितनी है संतुष्ट
अब इंसान की खुशियों का स्तर भी मापा जा सकेगा. दुबई में सरकारी सेवाओं से जनता की संतुष्टि और खुशी दोनों को मापने की व्यवस्था बनाई गई है. इस काम में इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जायेगा. खुशी मापने के उपकरण एक केंद्रीय नेटवर्क से जुड़े रहेंगे. इस सिस्टम को 'हैप्पीनेस मीटर' कहा गया है. इस मीटर के जरिये सरकार के अधिकारी यह जान सकेंगे कि किस सेवा से जनता को संतुष्टि मिल रही है और किससे नहीं.

सालाना रिपोर्ट है बेकार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने कहा,'लोगों के संतोष और खुशी को मापने के लिये तिमाही या सालाना रिपोर्ट तैयार करना हमारी महत्वाकांक्षी नहीं है. क्योंकि आज दुनिया बहूत तेजी से बदल रही है इसलिये सरकारी सेवाओं को रोज मापा जाना चाहिये.'

स्मार्ट सरकार बनायेगी स्मार्ट शहर

सरकार द्वारा शुरू किये जाने वाले यह सिस्टम स्मार्ट सरकार और स्मार्ट शहर बनाने के लिये उठाये गये कई कदमों का हिस्सा है. जिसके तहत तकनीक का उपयोग करते हुये सरकारी सेवाओं के प्रभाव को बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे दुबई आने वालों को भी दुबई यात्रा के अपने अनुभवों का मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी. लोगों की सरकारी सेवाओं से संतोष और खुशी को रोजाना स्तर पर मापने वाला दुबई दुनिया का पहला शहर है.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

International News inextlive from World News Desk