15 दिन में बैठक

बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से कल शशांक मनोहर ने इस्तीफा दे दिया। पिछले साल जगमोहन डालमिया के निधन के बाद शशांक मनोहर को फिर से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया था। उन्होंने आईसीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे के लिए इस पद से इस्तीफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशांक मनोहर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के स्वतंत्र अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में अब इस खाली कुर्सी को भरने के लिए नए चेहरे की तलाश होने लगी है। जिनमें बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला , महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और डा. जी गंगाराजू  समेत कई लोगों का नाम लिया जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस खाली कुर्सी को भरने के लिए बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर 15 दिन के अंदर ही एक आम सभा (एसजीएम) की बैठक बुलाएंगे।

दावेदारों की सूची बनेगी

यह एसजीएम बुलाना सचिव अनुराग ठाकुर के अधिकार क्षेत्र में आता है। इस बैठक के दौरान पूरी प्रक्रिया को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद इन दावेदारों की सूची बनाई जाएगी। हालांकि नए पद के जिन दावेदारों के नामों को लेकर काफी चर्चा है, उनमें सबसे ऊपर अनुराग ठाकुर का नाम लिया जा रहा है। इसके बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला को भी इस पद के उपर्युक्त बताया जा रहा है। इनके अलावा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजय शिर्के का नाम भी लिया जा रहा है। वरीयता के आधार डा. जी गंगाराजू को भी प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं इस दौरान यह भी माना जा रहा है कि बीसीसीआई सचिव के पद गांगुली को चुना जा सकता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk