दूसरी बार खेला गया फाइनल मैच

बता दें कि इस प्रतियोगिता के फाइनल में सीएवी इंटर कालेज और हनुमत दत्त उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीमें पहुंची थीं. इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को खेला गया था. इस मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों की उम्र पर दोनों टीमों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गए थी. इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाई गई प्रोटेस्ट जांच कमेटी ने जांच के दौरान पाया कि दोनों टीमों का प्रोटेस्ट जायज है. इसी के आधार पर दोनों टीमों को प्रतियोगिता से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली दोनों टीमों के बीच फिर से फाइनल मैच कराने का निर्णय लिया गया. फाइनल की विजेता को कैश प्राइज के रूप में 15 हजार और उपविजेता को दस हजार रुपए कैश दिए गए. चीफ गेस्ट एमआईसी के पिं्रसिपल डॉ मो हलीम सिद्दीकी ने खिलाडिय़ों को प्राइज वितरित किया.

एपीएस ने की पहले बल्लेबाजी

ट्यजडे को फाइनल मुकाबले में टास जीतकर एपीएस टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. निर्धारित 35 ओवरों के मैच में एपीएस की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के आस्तिक दुबे ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. मो. कैफ ने 38 एवं शाश्वत सिंह ने नाबाद 25 रन बनाए. दहाई का आंकड़ा पार करने वालों में अभिषेक 24, अब्बास असकरी 19 और रनुज के 12 रन भी शामिल रहे. टीम को एक्स्ट्रा 20 रन मिले. मजीदिया इस्लामिया टीम के रहमत अली ने 32 रन देकर दो विकेट झटके.

काम न आया शानदार अद्र्धशतक

जीत के लिए पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरी मजीदिया इस्लामिया की शुरुआत धमाकेदार रही. जुल नूरैन ने शानदार अद्र्धशतक 67 रन ठोंका. उन्हें फैज अली ने 34 रनों का शानदार सहयोग मिला. लेकिन, इसके बाद मो. नदीम 29 को छोड़कर कोई नहीं चला. टीम को एक्स्ट्रा के रूप में 25 रन मिले. बावजूद इसके टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. पूरी टीम ने 34 ओवरों में 187 के स्कोर पर सिमट गई. एपीएस के निर्भय सिंह ने 43 रन देकर तीन विकेट और सत्येन्द्र सिंह ने 44 रन देकर दो विकेट लिए.