features@inext.co.in
KANPUR: साल 2007 में आई अक्षय कुमार स्टारर सुपरहिट मूवी 'भूल भूलैया' का सीक्वल बनाए जाने की खबरें काफी दिनों से चल रही हैं। इस मूवी को लेकर एक बात साफ हो चुकी है कि अब इसमें अक्षय नजर नहीं आएंगे। बीते दिनों खबर आई थी कि मेकर्स इस मूवी में कार्तिक आर्यन को कास्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। कार्तिक 'भूल भूलैया' के प्रोडक्शन हाउस के मालिक भूषण कुमार की मूवी 'पति पत्नी और वो' का भी हिस्सा हैं। हालांकि, अब खबर सामने आई है कि इस सीक्वल के लिए आयुष्मान खुराना को अप्रोच किया गया है।
चल रही है बातचीत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान ने मूवी की टीम से बात की है. मेकर्स इस मूवी को बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं। जब उन्होंने मूवी की स्क्रिप्ट आयुष्मान को सुनाई तो उन्हें यह आइडिया अच्छा लगा। उनके बीच बातचीत चल रही है पर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि, लीड एक्ट्रेस के नाम पर अभी तक मेकर्स ने कोई फैसला नहीं लिया है. सोर्सेज के मुताबिक, एक बार एक्टर तय हो जाए तो एक्ट्रेस के नाम पर डिस्कशन किया जाएगा।
Posted By: Molly Seth
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk