विंडोज यूजर्स के लिए खुशखबरी

ब्लेकबैरी ने अपनी एक्सक्लूसिव एप को विंडोज यूजर्स के लिए अवेलेबल कराने को डिसिजन लिया है. इसके पहले कंपनी अपनी एप को एंड्रॉयड और आईओएस डिवायसेज के लिए भी अवेलेबल करा चुकी है. इस एप की विंडोज फोन्स में अवेलेबिलिटी विंडोज यूजर्स के लिए एक खुशखबरी की तरह ही है्.

दुनिया भर में हैं लाखों यूजर्स

इस एप को दुनिया भर में यूज करने वालो यूजर्स की संख्या 113 मिलियन है. इसके साथ ही कंपनी 85 मिलियन मंथली यूजर्स को अपनी यह एप अवेलेबल कराती है.

नोकिया एक्स में भी आएगा

नोकिया के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया एक्स के लिए यह एप अवेलेबल हो सकती है. नोकिया एक्स एंड्रॉयड बेस्ड नोकिया एक्स प्लेटफार्म पर काम करता है.

ब्लेकबैरी ने यह स्टेप बीबीएम यानी ब्लेकबैरी मेसेंजर के यूजर्स इनक्रीज करने के लिए किया है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk