- महिलाएं एप से पिंक रैबिट ई-रिक्शा कर सकेंगी बुक, राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने किया एप लॉन्च

DEHRADUN: दून में अब ई-रिक्शा की मोबाइल ऐप के जरिये बुकिंग की जा सकती है। वहीं, महिलाएं इस ऐप से पिंक रैबिट ई-रिक्शा बुक कर सकती हैं। इस ई-रिक्शा को सिर्फ महिलाएं चला सकेंगी। मंडे को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने राजभवन में ग्रीन रैबिट मोबाइल ऐप को लॉन्च किया।

रोजगार के मिलेंगे नए अवसर

ऐप लॉन्च करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कहा कि ई-रिक्शा की ऑनलाइन बुकिंग से न सिर्फ पर्यावरण का संरक्षण होगा, बल्कि रोजगार के भी नए अवसर विकसित होंगे। खासकर पिंक रैबिट ई-रिक्शा से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी। इस अवसर पर ग्रीन रैबिट ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष डॉ। आलोक दरोलिया ने बताया कि ग्रीन रैबिट स्टार्ट-अप के तहत ऐप को लॉन्च किया गया है। इस वर्ष के अंत तक इसके माध्यम से 500 लोगों को रोजगार देने और 2021 के अंत तक 10 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही बुकिंग का किराया तय किया जाएगा और यह राशि बाजार दर से कम रखी जाएगी।