- लखनऊ दाल एंड राइस मिलर्स एसोसिएशन, पांडेयगंज व्यापार मंडल के तत्वावधान बेची जाएगी सस्ती दाल

- 150 रुपए प्रति किलो के दर से मिलेगी दाल, प्रति व्यक्ति को दो किलो मिलेगी दाल

LUCKNOW (24 Oct): देश के लोगों को प्याज और टमाटर के बढ़े दामों के बाद अरहर दाल के आसमान छूते भाव ने लोगों के पूरे बजट को बिगाड़ दिया है। मौजूदा समय में दो सौ रुपए प्रति किलो के दर से बिक रही दाल ने आम लोगों के साथ सरकार की भी नींद उड़ा रखी है। ऐसे में गरीबों की थाली से अब अरहल की दाल भी गायब हो चुकी है। दाल के बढ़ते दामों के बीच राजधानी के लोगों के लिए कुछ राहत की खबर आई है। राजधानी के दाल एंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के लोगों ने पांडेयगंज व्यापार मंडल और डीएम राजशेखर से मिलकर राजधानी में सस्ती दर पर अरहर की दाल बेचने का निर्णय लिया है। इसके लिए राजधानी के 10 दस जगहों पर अरहर की दाल बेची जाएगी।

150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी दाल

एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन और पांडेयगंज व्यापार मंडल मिलकर लखनऊ के लोगों को सस्ती दर पर अरहर की दाल उपलब्ध कराएगा। इसके तहत 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दाल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति केवल दो किलो ही अरहर की दाल दी जाएगी। कम दर पर बेचने के लिए राजधानी में 10 स्टॉल बनाए गए है। जहां पर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे दाल मिलेगी।

इन जगहों पर मिलेगी दाल

1. मोती फूडस डॉलीगंज थाना के सामने

2. कृष्णा फूड्स सीतापुर रोड, डुडौली रोड, महाराजा अग्रसेन नगर

3. कृष्ण मोहन गुप्ता डंडैया बाजार, अलीगंज

4. फैमिली बाजार 2ख्/782 विनय खंड गोमती नगर

5. मां दुर्गा प्रोविजनल स्टोर कुकरैल पुल के आगे, फैजाबाद रोड, इंदिरानगर

6. श्री राम प्रोविजनल स्टोर डी ब्लॉक इंदिरानगर

7. मदन लाल नवल किशोर नटखेड़ा रोड, आलमबाग

8. सागर स्टोर मुरली नगर

9. पंकज मिश्रा पांडेयगंज

10. गुप्ता स्टोर्स बाजार खाला चौराहा, टुडि़यागंज