आधारकार्ड की जानकारी मोबाइल पर

आधार कार्ड के जरिए प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) योजना से जुड़ने वाले रसोई गैस यूजर्स अब अपने मोबाइल पर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के बीच लिंकअप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड वाले यूजर्स को अपने मोबाइल पर *99*99 पर डायल करना होगा. इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर पूछा जाएगा और आधार नंबर डालकर यूजर को ओके टैब प्रेस करना होगा. इसके बाद ऑपरेटिंग सर्विस यूजर से आधार नंबर कंफर्म करने के लिए 1 डायल करने को कहेगी. इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से लिंकअप होने की अद्यतन जानकारी मिल जाएगी. इस मैसेज से यहां तक पता चल पाएगा कि आधार कार्ड किस बैंक से किस तारीख को लिंकअप हुआ है.

नेट पर अवेलेबल है लिंकअप स्टेटस

पेट्रोलियम कंपनियां इस योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को घर बैठे जानकारी प्रोवाइड करा रही हैं. उपभोक्ता पेट्रोलियम कंपनियों की वेबसाइट पर पहल योजना के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियों ने दो विकल्प दिए हैं. पहला विकल्प सामान्य तरीके वाला है. इसमें प्रदेश, जिला व वितरक का नाम भरना है. बाद के कॉलम में उपभोक्ता संख्या और एलपीजी आइडी डालनी है. इसके बाद आधार कार्ड नंबर भरकर क्लिक करना होगा. दूसरी प्रक्रिया क्विक सर्च की है. इसमें वितरक का नाम व उपभोक्ता संख्या भरना होता है. अगर आप इतना भी नहीं करना चाहते हैं तो एलपीजी आइडी व आधार नंबर भरकर क्लिक करिए आपको पूरी जानकारी पल भर में उपलब्ध हो जाएगी.

'पहल' भी हो सकता है ऐसे ही लांच

इंडियन आयल के एरिया मैनेजर चेतन पटवारी ने बताया कि पहल से लिंकअप होने की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता हो रही है. जल्द ही इस पर निर्णय होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 40 फीसद उपभोक्ता लिंक अप हो गए हैं. प्रतिदिन तीन फीसद उपभोक्ता जुड़ रहे हैं. अकेले गोरखपुर जनपद में 15000 से अधिक उपभोक्ता योजना से जुड़ रहे हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk