RANCHI: हाईकोर्ट की फटकार के बाद रांची ट्रैफिक पुलिस एक अप्रैल से शहर में यातायात की नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसके तहत जेल मोड़ से डंगरा टोली रोड वन-वे हो जाएगा। ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि ईस्ट जेल चौक से लालपुर चौक होते हुए डंगराटोली चौक की ओर जाने वाला रोड वन वे होगा। डंगराटोली, लालपुर से आनेवाले वाहन सर्कुलर रोड में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इन्हें सर्कुलर रोड के हरिओम टावर या वीमेंस कॉलेज लौटने के लिए लालपुर चौक से प्लाजा चौक और डंगराटोली चौक से मिशन चौक होते हुए आना होगा। वाहन ईस्ट जेल रोड से न्यूक्लियस मॉल के सामने निकल सकेंगे।

जेवियर कॉलेज के पास से हटेगा ऑटो स्टैंड

जेवियर कॉलेज के सामने से ऑटो स्टैंड हटेगा। एक अप्रैल से ऑटो वहां नहीं लगने दिए जाएंगे।

ट्रैफिक थानेदारों को भ्-भ् बाइक दस्ता

जाम से निपटने के लिए एक अप्रैल से चारों ट्रैफिक थानेदारों को पांच-पांच बाइक सवार का एक-एक दस्ता दिया जाएगा, जो जाम की सूचना मिलने पर तुरंत वहां पहुंच जाएंगे।

क्या हुआ बदलाव

-लालपुर या डंगरा टोली से कोई भी वाहन सरकुलर रोड की ओर नहीं जाएगा।

- लालपुर या डंगरा टोली से आनेवाले वाहन प्लाजा चौक होते हुए ईस्ट जेल रोड जाएंगे, फिर वहां से न्यूक्लियस मॉल होकर कचहरी तक जा सकेंगे।

- डंगराटोली से आनेवाले वाहन मिशन चौक पहुंचेंगे और वहां से प्लाजा चौक की ओर आएंगे।