आगरा। महीनों से आधार कार्ड में करेक्शन कराने के लिए चिम्मनलाल इधर से उधर भटक रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा शुरू होने के बाद उनके भतीजे पुनीत ने महीनों पुरानी समस्या का हल घर बैठे ही कर दिया। उनका नाम चिम्मनलाल है, लेकिन आधार में चमनलाल कर दिया गया था।

मोबाइल नम्बर है जरूरी

अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई करेक्शन कराने चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही आधार कार्ड में करेक्शन होना संभव है। इसके लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज होना जरूरी है। इसके बाद यूआईडीएआई की वेबसाइट पर फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी।

डॉक्यूमेंट करना होगा अपलोड

आधार कार्ड में करेक्शन के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी पर खुद के हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगाना होगा। यह डॉक्यूमेंट आपको ऑनलाइन आधार कार्ड सुधार पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

ये लगाने होंगे डाक्यूमेंट

- नाम में कोई करेक्शन करना है तो इसके लिए आपको पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी लगानी होगी।

- पता बदलना है तो इसके लिए आपको पते के प्रमाण की फोटोकॉपी लगानी होगी।

- जन्मतिथि बदलनी है तो इसके लिए जन्म तिथि के प्रमाण की फोटोकापी लगानी होगी।

वर्जन

ऑनलाइन आधार कार्ड में करेक्शन की सुविधा वास्तव में अच्छा प्रयास है। इससे इधर उधर चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे। करेक्शन कराए जाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है।

गिरीश कटारा