घायल भाई को पीठ पर लाद 500 नक्‍सलियों को दिया चकमा,देश पढ़ेगा इस बच्‍ची की बहादुरी

बच्चों में हिम्मत

हाल ही में सीबीएसई ने अपने 5वीं के सिलेबस में वीर बालिका अंजली सिंह गौतम को शामिल किया है। छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा की यह लड़की अब अपनी वीरता की वजह से एनसीईआरटी की किताबों के जरिए पूरे देश में पढ़ी जाएगी। इससे बच्चों में हिम्मत आएगी। आखिर अंजली ने 6 साल पहले इतनी बहादुरी का काम जो किया था।

घायल भाई को पीठ पर लाद 500 नक्‍सलियों को दिया चकमा,देश पढ़ेगा इस बच्‍ची की बहादुरी

नक्सली हमला हुआ:

14 साल की अंजली जिस इलाके में रहती थी वह नक्सलियों के आतंक वाला एरिया था। यहां पर उनका ताडंव अक्सर ही रहता था। वहीं उसके पिता अवधेश सिंह गौतम एक राजनेता होने की वजह से अक्सर ही नक्सलियों के निशाने पर रहते थे। ऐसे में अचानक से 7 जुलाई 2010 की आधी रात को उसके इलाके में करीब 500 नक्सलियों ने धावा बोल दिया।

घायल भाई को पीठ पर लाद 500 नक्‍सलियों को दिया चकमा,देश पढ़ेगा इस बच्‍ची की बहादुरी

गोलियों की आवाजें:
सभी नक्सली हथियारों से लैस थे। उस समय उसके पिता घर में व मामा और ड्राइवर बरामदे में गहरी नींद में सो रहे थे। वहीं उसका भाई अभिजीत वहीं बाहर खेल रहा था। चारों ओर से गोलियों की आवाजें आने लगी। इस दौरान अभिजीत के पैरोमें गोली लगने से वह छटपटा रहा था। जब कि मामा और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में अंजली को लगा कि अब तो उसके घर के सारे लोग मारे जा चुके हैं।

घायल भाई को पीठ पर लाद 500 नक्‍सलियों को दिया चकमा,देश पढ़ेगा इस बच्‍ची की बहादुरी

भाई को पीठ पर लादा:

अब यही वह मौका था जब अंजली ने अपनी वीरता का परिचय दिया। उसने डरने की बजाय हिम्मत से काम लिया। इस बहादुर बच्ची ने अपने घायल भाई को पीठ पर उठा लिया और भागने का प्रयास किया। उसका मकसद सिर्फ अपने भाई को बचाना था। नक्सलियों ने उसे रोकने के लिए आवाज दी और पीछा भी किया लेकिन वह नहीं रुकी।

घायल भाई को पीठ पर लाद 500 नक्‍सलियों को दिया चकमा,देश पढ़ेगा इस बच्‍ची की बहादुरी

भागने में सफल रही:

वह भाई को लेकर भागने में सफल रही और अपने दादा के घर पर सुरक्षित पंहुच गई। जहां पर भाई का उपचार कराया गया। नक्सलियों का कहर शांत होने के बाद उसकी बहादुरी के चर्चे होने लगे। बच्ची की काफी तारीफ हुई। लोगों का माना है कि इतनी बड़ी संख्या में मौजूद नक्सलियों के बीच से एक बच्ची का भागना आसान नही था।

घायल भाई को पीठ पर लाद 500 नक्‍सलियों को दिया चकमा,देश पढ़ेगा इस बच्‍ची की बहादुरी

मिल चुके कई अवॉर्ड:
ऐसे में उसकी बहादुरी के लिए उसे 2012 में जोनल फिजिकल ब्रेवरी अवॉर्ड दिया गया। अंजली को प्रेसिडेंट ब्रेवरी अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा उसे और भी कई अवॉर्ड अब तक मिले चुके हैं। पूरे दंतेवाड़ा में आज लोग अपने बच्चों को अंजली के नाम की मिसाल देते हैं। अब तो पूरे देश में बच्चे इस बहादुर बच्ची के जज्बे को पढ़कर सलाम करेंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk