शहर में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर लगाम कसने के होगा किराएदारों का वेरिफिकेशन

हर मकान मालिक को संबंधित थाने में देना होगा किराएदार का ब्योरा

संबंधित थाने के बीट सिपाही की होगी वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी

Meerut। यदि आप अपने मकान या निजी हॉस्टल में किराएदार रख रहे है तो सावधान हो जाए। अब आपको इसकी पूरी जानकारी अपने संबधित थाने में देनी होगी। बकायदा थाने में एक रजिस्टर भी बनाया जाएगा, जिसमें मकान मालिक और किराएदार का रिकार्ड मेंटेन होगा। किराएदार मूल रूप से कहां का रहने वाला है, कहां नौकरी करता है, इस तरह की सब जानकारी थाने में रखे रजिस्टर में दर्ज होगी। इतना ही नहीं थाने से बीट सिपाही और चौकी प्रभारी कभी भी चेकिंग और वेरीफिकेशन करने किराएदार और मकान मालिक के घर जा सकता है।

किराएदार की कोई जानकारी नहीं

अभी तक की बात करें तो थाने में कोई मकान मालिक किराएदार के वेरीफिकेशन की कोई जानकारी नहीं देता है। ऐसे में पुलिस को भी पता नहीं रहता था कि कहां कौन किराए पर रह रहा है। अब नई प्रणाली के तहत पुलिस के पास इस बाबत पूरा रिकॉर्ड होगा कि उनके क्षेत्र में किस मकान में कितने किराएदार रह रहे हैं। साथ ही उनकी हर डिटेल थाने के रजिस्टर मेंटेन होगी। किराएदारों की पूरी डिटेल्स जुटाने के बाद संबंधित क्षेत्र का चौकी प्रभारी एसएसपी और एसपी सिटी को इस बाबत रिपोर्ट देंगे।

एक नजर में

क्राइम पर लगाम कसने के लिए की आया नया रूल

हर मकान मालिक को संबंधित थाने में देना होगा किराएदार का ब्योरा

लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

बीट सिपाही की रहेगी वेरिफिकेशन की पूरी जिम्मेदारी

36 लाख आबादी है प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक मेरठ जिले की

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य कागजात देकर होगा किराएदार का वेरिफिकेशन

बिना वेरिफिकेशन किराएदार ने किया क्राइम तो मकान मालिक पर भी होगी कार्रवाई

किराएदार से मिलने कोई विदेशी आया तो थाने में देनी होगी सूचना

चौकी प्रभारी को होगा किराएदार की कभी भी चेकिंग और कागजात वेरीफिकेशन करने का अधिकार

पुलिस का सहयोग नहीं करने वाले मकान मालिक और किराएदार पर होगी सख्त कार्रवाई

विदेशी किराएदारों का रजिस्टर एलआईयू में भी होगा मेंटेन, पुलिस भी देगी जानकारी

सभी सर्किल के सीओ और थानेदारों को आदेश दिया जाएगा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में किराए पर रहने वाले लोगों का ब्योरा थाने में दर्ज करें। यदि किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी, मेरठ