-190 किमी लंबी पाइप लाइन हाथीदह से सरमेरा, बरबीघा और गिरियक तक जाएगी

PATNA: अब सरकार राजगीर, नवादा और गया तक गंगाजल पहुंचाएगी। इसके लिए 190.90 किमी लंबाई में पाइप बिछाई जाएगी। जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। बाढ़ के दिनों में पानी ले जाकर स्टोर किया जाएगा। तीन चरणों में इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष इस प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन दिया।

कई राज्यों में जाकर अध्ययन

इस प्रोजेक्ट के लिए जल संसाधन विभाग ने तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश जाकर कुछ पेयजल परियोजना का सर्वे किया था। इसके तहत सड़क किनारे पाइप ले जाया जाएगा।

ये रहेगा रूट

गंगा के पानी को पाइपलाइन से हाथीदह से सरमेरा, बरबीघा होते हुए गिरियक तक ले जाया जाएगा। गिरियक से एक तरफ राजगीर और एक तरफ नवादा के लिए पाइप लाइन जाएगी। पाइप लाइन गिरियक से वाणगंगा होते हुए तपोवन, जेठियन, दशरथ मांझी होते हुए मानपुर पहुंचेगी। पेयजल के लिए 90 एमसीएम तक स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी।