ऐसा कहते हैं बैंकिंग सूत्र
बैंकिंग सूत्रों का ऐसा कहना है कि विभिन्न बैंकों के एटीएम में सिर्फ 500 रुपये के नोट होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जरूरत न होने पर भी उनको एटीएम से 500 रुपये तो निकालने ही पड़ते हैं। लोगों की ऐसी समस्या को देखते हुए ही अब आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अब एटीएम में 50 रुपये के नोट भी डाले जाएं। ताकि ऐसा करने से आम लोगों को एटीम से छोटे नोट भी मिल सकें।

आम लोगों की सहूलियत के लिए हुई शुरुआत
आम लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ही बैंकों को इस तरह के निर्देश्ा दिए गए हैं। इसके तहत एटीएम में अब दो तरह के नोट रखना बैंकों के लिए अनिवार्य होगा। मसलन एटीएम में अगर 500 के नोट रखे हैं, तो उसमें 100 और 50 के नोट भी होंगे। ऐसे में आम लोगों को मनचाही रकम निकाल पाने में सहूलियत होगी।

सिस्टम में करना होगा थोड़ा बदलाव
इस प्रक्रिया के लिए बैंकों को एटीएम में नोट डालने के सिस्टम में थोड़ा बदलाव करना होगा। इस बदलाव में थोड़ा समय लग सकता है। बैंकों के मुताबिक आरबीआई के आदेश के तहत एटीएम में दो मूल्यवर्ग के नोट रखने बेहद जरूरी होते हैं। मसलन, 1000 के साथ 500 व 500 के साथ 100 रुपये के नोट रखने बेहद जरूरी होता है। वहीं अब बैंकों को 100 रुपये के साथ 50 रुपये के नोट रखने भी बेहद जरूरी होंगे। बताते चलें कि अगस्त 2013 में आरबीआई ने बैंकों से एटीएम में 10, 20 और 50 रुपये के नोटों को भी डालने के लिए कहा था, लेकिन बैंकों ने इसपर आपत्ति जता दी थी।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk