2 दिन सप्ताह में चलाई जाएगी वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन

2 मार्च से संचालित की जाएगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन आनंद विहार से सोमवार और बृहस्पतिवार को रात 11 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे कटरा पहुंचेगी।

कटरा से मंगलवार और शुक्रवार को रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

13 मार्च इस स्पेशल ट्रेन को संचालित करने का लिया गया फैसला

ट्रेन में फ‌र्स्ट क्लास, सेकेंड क्लास और थर्ड एसी कोच की होगी सुविधा

Meerut। होली की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के रेलवे ने माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। आनंद विहार से कटरा के बीच यह एसी स्पेशल ट्रेन मेरठ से गुजरेगी। ऐसे में मेरठ के यात्रियों को सीधा वैष्णों देवी की ट्रेन मेरठ से मिलेगी।

यहां से गुजरेगी ट्रेन

माता वैष्णो देवी ट्रेन आनंद विहार से शुरु होकर गाजियाबाद से मेरठ सिटी होते हुए मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशन पर रुकेगी।