- मायावती की रैली पर किया पलटवार

- बसपा की इलाहाबाद रैली को बताया फेल

LUCKNOW: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार बनने पर सपा-बसपा की सरकार में काले कारनामों की जांच होगी। कहा कि रैली में बुआजी ने भतीजे अखिलेश की सरकार पर कुल ढाई से तीन मिनट बोला, लेकिन भतीजे का नाम नहीं लिया। रविवार को इलाहाबाद में बसपा की रैली को फेल बताने के साथ उन्होंने इलाहाबाद, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल की जनता को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि बसपा की हालत से घबराई मायावती भाजपा के साथ-साथ मीडिया पर भी अनर्गल आरोप लगाने से बाज नहीं आई।

अपने नेताओं को बचाना चाहती हैं मायावती

रैली में उन्होंने मोदी सरकार पर लगाये गये आरोपों पर कहा कि ऐसा करके उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बचाव किया क्योंकि सूबे में चुनाव अखिलेश सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर होना है, ना कि मोदी सरकार के काम पर। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश का बचाव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पाक्सो एक्ट और ख्ख् पूर्व मंत्रियों को लोकायुक्त जांच से बचाने के लिए है। कहा कि जातीय विद्वेष की राजनीति करने वाली मायावती के मुंह से सर्वजन हिताय का नारा हस्यासपद लगता है। उनके कार्यकाल में दलित उत्पीड़न के फ्0 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुये थे, इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए। कहा कि सपा-बसपा पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है, सूबे के आईएएस अधिकारी ने डीएम बनने के लिए 70 लाख रुपये का रेट होने का खुलासा कर सपा सरकार का पर्दाफाश कर दिया है।