गोरखपुर (ब्यूरो)। अब तक रेलवे की डॉरमेट्री और गेस्ट हाउस के साथ रूम्स दिलाने वाला आईआरसीटीसी अब लोगों को शहर के रिनाउंड होटल्स के साथ गेस्ट हाउस, धर्मशाला और दूसरी जगहों पर भी जगह दिलाएगा। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी हैं। सबकुछ ठीक रहा, तो कुछ दिनों में ही लोगों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए देश के रिनाउंड होटल में रूम्स बुक कराने की फैसिलिटी मिलेगी, वहीं वेबसाइट के जरिए फैसिलिटी अवेल करने वाले वाले कंज्यूमर्स को बेहतर ऑफर्स भी मिलेंगे।

अभी होती है मुसीबत

रेल का सफर करने वालों को अगर किसी जगह होटल लेना है तो उसके लिए उन्हें काफी मुसीबत फेस करनी पड़ती है। सफर करने के बाद थके हारे लोग होटल पहुंचते हैं और कई बार उन्हें होटल में ठिकाना नहीं मिल पाता है। ऐसी कंडीशन में उन्हें कहीं ठौर ढूंढना पड़ता है या कहीं जुगाड़ से काम चलाना पड़ता है। मगर आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक कराने के बाद पैसेंजर्स अपने एकोमोडेशन का भी सेलेक्शन कर सकेंगे और उन्हें प्राइवेट होटल्स के साथ ढेरों ऑप्शन मिलेंगे और ठहरने के लिए पहले से जगह बुक करने का मौका मिल पाएगा। ऐसे में उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और लोग आसानी से अपने जरूरी काम निपटाने के बाद होटल में आराम करेंगे, फिर वहीं से वापस लौट लेंगे।

शुरू हुआ टाईअप

आईआरसीटीसी ने होटल प्रोवाइड कराने की सीरीज में टाईअप की प्रॉसेस भी शुरू कर दी है। गोरखपुर में टीम मेंबर्स शहर के रिनाउंड होटल्स में जाकर होटल्स मैनेजमेंट को अवेयर कर रहे हैं और अपनी और पैसेंजर्स को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दे रहे हैं। मंगलवार को भी छह होटल विजिट की गई है, जिसमें से दो से पॉजिटिव रिस्पांस भी मिला है। अब आईआरसीटीसी के जिम्मेदार शहर के अलावा आसपास के होटल्स में भी टाईअप करने की तैयारी में हैं, जिससे गोरखपुर के अलावा आसपास में आकर कोई पैसेंजर ठहरे, तो उसे वहां पर बेहतर सुविधा मिल सके।

करना होगा रजिस्ट्रेशन

आईआरसीटीसी से टाईअप के लिए होटल्स या लॉज ओनर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए गोरखपुर जंक्शन स्थित ऑफिस पर आईआरसीटीसी के संजीव गुप्ता से टाईअप कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। एक फॉर्म भरने के बाद अगर होटल सभी प्वाइंट्स पर खरा उतरता है और पैसेंजर्स को फैसिलिटी देने में सक्षम है तो आईआरसीटीसी ऐसे लोगों से करार करेगा और उनके होटल की बुकिंग अपनी वेबसाइट के जरिए कराएगा। इसके बाद आईआरसीटीसी तीन साल के लिए एग्रीमेंट करेगा और रेल टिकटिंग वेबसाइट के साथ ही आईआरसीटीसी एयर और आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट के जरिए भी बुकिंग का ऑप्शन मिल सकेगा।

कई जगहों से होती है बुकिंग

गोरखपुर के अलावा देश के कई ऐसे होटल्स हैं, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। वेबसाइट पर जाकर होटल्स सर्च करने के बाद लोगों को बुकिंग का मौका मिल जाता है। मगर सभी वेबसाइट्स से शहर के सभी होटल्स का टाईअप नहीं होता है, जिसकी वजह से उनकी डीटेल्स वेबसाइट पर नहीं होती हैं। वहीं ढेरों वेबसाइट पर बुकिंग होने से लोग कनफ्यूज भी रहते हैं कि कहां से टाईअप किया जाए।

'आईआरसीटीसी सिटी वाइज होटल्स से टाईअप कर रहा है, जहां की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए कराई जा सकेगी। अभी टाईअप की प्रॉसेस शुरू हुई है, जल्द ही लोगों को फैसिलिटी मिलने लगेगी।'

- संजीव गुप्ता, स्टेशन ऑफिसर, आईआरसीटीसी

National News inextlive from India News Desk