-सुविधा के दम पर यूपी से आगे निकला हरियाणा

-सिटी आए यूपी कबड्डी संघ के न्यू जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह

-सुविधा बढ़ाने की करेंगे कोशिश, खुद निकलेगा टैलेंट

GORAKHPUR : कबड्डी और हरियाणा। ये दोनों नाम एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। क्योंकि पूरे देश में एक भी टीम ऐसी नहीं है जो हरियाणा के बिना पूरी हो जाए। जूनियर में यूपी चैंपियन है पर असुविधा की मार धीरे-धीरे टैलेंट को खत्म कर रही है। यहां जो टैलेंट अपने दम पर नेशनल तक पहुंचता है, वह भी शासन की अनदेखी से निराश होकर अदर स्टेट को मूव कर जाता है। बस इसे अगर रोक लिया तो गोरखपुर के टैलेंट के सामने पूरा इंडिया क्या व‌र्ल्ड भी नतमस्तक होगा। कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए फ्यूचर सेफ करना जरूरी है। जल्द एनई रेलवे में ग‌र्ल्स की कबड्डी टीम होगी। यह बात सिटी आए यूपी कबड्डी संघ के नवनिर्वाचित जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह ने कही। रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट कबड्डी संघ के मेंबर्स के साथ सीनियर और जूनियर खिलाडि़यों ने उनका स्वागत किया।

न प्रोत्साहन, न मैट कैसे निकले टैलेंट

8 जून को हुए इलेक्शन में वाराणसी के राजेश कुमार सिंह को यूपी संघ का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। सिटी आए राजेश सिंह ने बताया कि सीनियर स्टेट टूर्नामेंट गाजीपुर में होगा। गोरखपुर में इस साल जोनल टूर्नामेंट होगा, जिसमें क्0 टीम पार्टिसिपेट करती है। गोरखपुर में टैलेंट की कमी नहीं है, मगर असुविधा की भरमार है। हरियाणा में जहां छोटे-छोटे ग्राउंड पर मैट लगा है, वहीं यूपी में सिर्फ आगरा, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में मैट है। यूपी में जॉब की कमी है। इसलिए जूनियर तक यूपी की परफॉर्मेस अच्छी रहती है, मगर सीनियर होते है डाउन हो जाती है क्योंकि जॉब के चक्कर में यूपी का टैलेंट भी बाहर चला जाता है। एनई रेलवे में ग‌र्ल्स की टीम नहीं है। इस बारे में रेल स्टेट मिनिस्टर मनोज सिन्हा से बात हुई है। उम्मीद है कि जल्द एनई रेलवे में ग‌र्ल्स टीम होगी, मतलब ग‌र्ल्स को भी जॉब मिलेगी। इससे न सिर्फ पलायन रुकेगा बल्कि कबड्डी के प्रति खिलाडि़यों का अट्रैक्शन बढ़ेगा। इससे पहले स्टेडियम में न्यू जनरल सेक्रेटरी का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रभात पांडेय, सुशील यादव, अरविंद पांडेय, विनोद यादव, शिवानंद सिंह, प्रवीन पांडेय, महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।