निगम के पांचों डिपो में लगी बायोमेट्रिक मशीन

सफाई कर्मचारियों की बायोमेट्रिक से हाजिरी लगनी शुरू

Meerut। निगम के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी में लगातार हो रहे गड़बड़झाले को रोकने के लिए अब निगम में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए बकायदा निगम के पांचों डिपो पर बायोमेट्रिकमशीन लगाई जाएगी।

सूरजकुंड पर हाजिरी

हाजिरी में गड़बड़ी को रोकने के लिए निगम के सभी डिपो पर बायोमेट्रिक मशीनें लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। जबकि सूरजकुंड और दिल्ली रोड स्थित डिपो पर बायोमेट्रिक मशीनें लगा दी गई हैं। सूरजकुंड डिपो पर तो बायोमेट्रिक से कुछ कर्मचारियों ने हाजिरी भी लगाई। हालांकि दिल्ली रोड स्थित डिपो पर 20 प्रतिशत कर्मचारियों का डाटा ही बायोमेट्रिक मशीनें में फीड हो सका है।

पहले दिन कनेक्टिविटी नहीं

मंगलवार से शुरू हुई बायोमेट्रिक प्रकिया के दौरान कई बार कनेक्टिविटी जाने से डाटा फीड कराने आए कर्मचारियों के अंगूठे का निशान फीड नहीं हो सका। कर्मचारियों को काफी देर तक लाइन मं लगकर अपने अंगूठे के निशान को फीड कराने का इंतजार करना पड़ा।

कर्मचारियों की उपस्थिति पर ऑनलाइन नजर रखी जाएगी। ताकि काम में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। इसके लिए बायोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है।

डॉ। कुंवर सेन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी