स्लग: दोनों गेट पर मॉनिटरिंग के लिए बनेगी चौकी, स्वयंसेवक करेंगे निगरानी

-टर्मिनल की व्यवस्था दुरुस्त करने को नगर निगम ने बनाई योजना

RANCHI: सिटी के बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में अब दोनों ओर से बसों की एंट्री पर रोक रहेगी। बसों की एंट्री केवल स्टेशन रोड जाने वाले गेट से ही होगी। वहीं नामकुम रोड में गाडि़यों का एग्जिट होगा। इसकी मानिटरिंग के लिए रांची नगर निगम अब चौकी बनाने जा रहा है, जिसमें स्वयंसेवकों को निगरानी के लिए रखा जाएगा। बस टर्मिनल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम ने यह योजना बनाई है। इसके अलावा बस टर्मिनल में पूरी व्यवस्था देखने के लिए भी स्वयंसेवक रखे जाएंगे।

जहां-तहां पार्क नहीं होंगी बसें

रांची के बस टर्मिनल से हर दिन अलग-अलग जगहों के लिए करीब 450 बसें चलती हैं। ऐसे में बस संचालक टर्मिनल में जहां-तहां अपनी बसें पार्क कर देते हैं। वहीं कई बार तो इन बसों के कारण ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस पर रोक लगाने के लिए नियम तोड़ने वालों पर फाइन भी किया जाएगा। गौरतलब हो कि बस टर्मिनल में जहां-तहां पार्किंग के कारण अक्सर जाम की नौबत बन जाती है।