-वीआईपी नम्बरों को पाने के लिए अब लाख रुपए से शुरू होगी बोली

-एक साल के अंदर दूसरी बार बढ़ी वीआईपी नम्बरों की कीमत

GORAKHPUR: कई गुना बढ़े जुर्माने से हलकान पब्लिक को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का एक और झटका लगा है। शौकिनों को अब अपनी लक्जरी कार पर वीआईपी नम्बर सजाने के लिए एक लाख रुपए खर्च करने होंगे। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने अचानक से वीआईपी नम्बरों की कीमत को सात गुना बढ़ा दिया है। इससे शौकिनों को वीआईपी बनने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं, लखटकिया नैनो कार को भी वीआईपी बनाने के लिए लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने फोर व्हीलर और टू व्हीलर के वीआईपी नम्बरों की अलग-अलग कीमत रखी है। बड़ी बात यह है कि एक साल के अंदर वीआईपी नम्बरों की दोबारा कीमत बढ़ाई गई है।

ए ग्रुप हुआ लखटकिया

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा इसी साल से वीआईपी नम्बरों के नीलामी का प्रॉसेस शुरू किया है। अभी तक ए, बी, सी और डी ग्रुप के नम्बरों की कीमत 15000, 7500, 5000 और 3000 तय की गई थी। डिपार्टमेंट को वीआईपी नम्बरों की नीलामी से कई बड़े शहरों में इसका अच्छा खासा फायदा मिला। इसके बाद डिपार्टमेंट ने एक बार फिर फोर व्हीलर और टू व्हीलर के वीआईपी नम्बरों की कीमत बढ़ाई है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के नए आदेश के मुताबिक अब फोर व्हीलर के ए ग्रुप के नंबरों की बोली एक लाख रुपए से और बी ग्रुप के वीआईपी नम्बरों की बोली 50 हजार रुपए से शुरू होगी। इसी तरह टू व्हीलर के ए ग्रुप के नंबरों की बोली 20 हजार से और बी ग्रुप की बोली 10 हजार रुपए से शुरू होगी।

सी और डी ग्रुप की ये होगी कीमत

फोर व्हीलर के सी ग्रुप के नंबरों की बोली 25 हजार से और डी ग्रुप के नंबरों की बोली 15 हजार रुपए से शुरू होगी। जबकि, टू व्हीलर के सी ग्रुप के नंबरों की बोली 5 हजार और डी ग्रुप के नम्बरों की बोली 3 हजार से शुरू होगी।

क्लास - पुरानी कीमत - अब फोर व्हीलर -अब टू व्हीलर

ए - 15000 -- 100000 ---- 20000

बी - 7500 - 50000 --- 10000

सी --- 5000 - 25000----5000

डी--- 3000 ---- 15000---3000

वर्जन-

शनिवार को नया आदेश आया है। आदेश के अनुसार वीआईपी नंबरों कीमत बढ़ाई गई है। अब बढ़ी हुई कीमत के अनुसार नम्बरों की नीलामी की जाएगी।

श्याम लाल, आरटीओ प्रशासन