मुंबई (एजेंसियां)। अगर आप एनईएफटी के जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है. आज यानी कि 16 दिसंबर से यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे के लिए उपलब्ध होगी. पहले यह सुविधा कुछ ही घंटो के लिए मिलती थी. रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि अब एनईएफटी ट्रांजैक्शन की सुविधा छुट्टियों समेत सप्ताह के सातों दिन मौजूद होगी. एनईएफटी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए अब से आप एक समय में 2 लाख रुपये तक की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर सकेंगे।

Job alert: दिल्ली मेट्रो में इंजीनियर की 1400 से अधिक पोस्ट खाली, 30 साल मैक्सिमम एज

अब चौबीसों घंटे मिलेगी सेवा

रिजर्व बैंक ने इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए अपने अधिसूचना में कहा, 'एनईएफटी ट्रांजैक्शन को चौबीसों घंटे, सातों दिन शुरू करने का फैसला लिया गया है। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को नियामक के पास कर्रेंट अकाउंट में हर समय पर्याप्त राशि रखने का निर्देश दिया ताकि एनईएफटी ट्रांजैक्शन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि फिलहाल, एनईएफटी ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल आम दिनों में (सोमवार से शुक्रवार) सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक और पहले और तीसरे शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक घंटे के आधार पर होता है।

Business News inextlive from Business News Desk