-जिलाधिकारी ने अगले निर्देश तक निर्धारित किया स्कूल खुलने का समय

मेरठ : सर्दी की मार को देखते हुए जिलाधिकारी पंकज यादव ने जिले के सभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे कर दिया है। यह आदेश आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड व बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले प्री प्राइमरी व कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों के लिए लागू होंगे। कोई भी स्कूल प्रशासन के अगले निर्देश तक सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे।

बुधवार को अचानक बढ़ी सर्दी से स्कूल पहुंचने वाले बच्चों व अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बच्चे ठंड से कांपते हुए स्कूल पहुंचे। सेंट मेरीज में सुबह आठ बजकर 10 मिनट का समय बढ़ाकर गुरुवार से सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजकर 45 मिनट कर दिया गया था, लेकिन अब प्रशासन के आदेश के बाद स्कूल सुबह 10 बजे से ही खुलेगा। हालांकि पूर्व सूचना के आधार पर यदि बच्चे सुबह नौ बजे भी पहुंचते हैं तो उन्हें स्कूल में प्रवेश मिलेगा। इसी तरह सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल का समय निर्धारित किया गया था। गुरुवार को स्कूल में साढ़े नौ बजे से 10 बजे तक भी पहुंचने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। गुरुवार को दोनों स्कूलों में प्रशासन के निर्देश की ओर से निर्धारित समय का नोटिस जारी किया जाएगा। इनके अलावा शहर के अधिकतर पब्लिक स्कूलों में अभी शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं।