- सफर में बच्चों के दूध के लिए पैसेंजर्स को नहीं होना पड़ेगा परेशान

- बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए वेंडर से गरम या ठंडा दूध ले सकेंगे

- एक मई से सभी ट्रेंस में शुरु हो जाएगी सुविधा

GORAKHPUR: ट्रेंस में अपने छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले पैसेंजर्स को रेलवे ने एक और सहुलियत दी है। अब लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करने वाले परिवारों को बच्चों के दूध के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे की ओर से ट्रेन में ही बच्चों के लिए ठंडा व गरम दूध की व्यवस्था कराई जा रही है। ये व्यवस्था एक मई से सभी ट्रेंस में शुरू कर दी जाएगी।

रेल मंत्री ने की पहल

ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या छोटे बच्चों के लिए दूध को लेकर होती थी। पिछले दिनों इस समस्या के बारे में पैसेंजर्स के कई ट्वीट रेल मंत्री को मिले थे। इसे देखते हुए उन्होंने सभी ट्रेंस में गरम व ठंडे दूध की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की पहल की है।

कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं

सफर में जिन पैसेंजर्स को दूध लेने के लिए वेंडर को ऑर्डर करना होगा। उन्हें बताना होगा कि दूध गरम चाहिए या ठंडा। इसके लिए वेंडर को अलग से पैसे नहीं देने पड़ेंगे। अगर वेंडर ने दूध के लिए अधिक पैसे मांगे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।